उत्तराखण्ड

दुकान में आए युवक ने व्यापारी के सीने में तमंचा सटाया और ट्रिगर दबाने की धमकी देते हुए यह दे डाला अल्टीमेटम……….. मची अफरा-तफरी……..

सीने पर तमन्चा तानकर गोली मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को रामनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेल

विगत दिनांक 25.07.23 को वादी हनी कश्यप S/O चन्दन कश्यप निवासी बम्बाघेर रामनगर ने थाना रामनगर में तहरीर दी कि एक व्यक्ति समीर खान, पुत्र जावेद खान, निवासी मोतिमहल बम्बाघेर रामनगर जिला नैनीताल द्वारा दिनांक 24.07.23 को परवेज खान पुत्र मौ0 अली निवासी उपरोक्त उसकी दुकान पर आकर गाली-गलौच करते हुए वादी को वहां से अपनी दुकान हटाने की धमकी देने लगे। इस दौरान समीर खान ने वादी के सीने पर तमन्चा लगाकर गोली से मारने की धमकी दी गई जिसमे पुलिस को सूचना मिलने पर अभियुक्तगण मौके से फरार गये।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….


उक्त तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में मुकदमा FIR NO 339/23 धारा 323/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया।
➡️ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के दिशा निर्देशन में एस.एस.आई रामनगर अनीस अहमद एवं उप निरीक्षक मनोज अधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 01.08.23 को जब पुलिस टीम उक्त अभियोग के सम्बन्ध में पूछताछ हेतु अभियुक्त समीर के घर पहुंची तो अभियुक्त पुलिस को देखकर फरार होने की फिराक में भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से एक 315 बोर
तमन्चा भी बरामद किया गया।
जिस आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध एफ.आई.आर.नं0 352/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 के अंतर्गत और अभियोग पंजीकृत करते हुए पंजीकृत कराते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में पैरामिलिट्री कमांडो से हुई मारपीट मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज………………. घटना से संबंधित कुछ वीडियो सामने आने से मचा हड़कंप…………….. देखें वीडियो…………………..

गिरफ्तारी टीम में
1 व0उ0नि0 अनीश अहमद
2 उ0नि0 मनोज सिंह अधिकारी ,
3 अपर उ0नि0 जयवीर सिंह,
4 हे0कानि0 149 हेमन्त सिंह,
5 कानि 132 सीपी विजेन्द्र सिंह
6 म0कानि0 59 रक्षा रौतेला शामिल।

                        *मीडिया सेल*
                   *जनपद नैनीताल*।
To Top