लालकुआं। रिश्तेदारी में वार्ड नंबर 1 में आए युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के समीप धारदार हथियार से अपने ही हाथ से अपनी गर्दन काट दी, तथा हाथ एवं पेट में भी गंभीर प्रहार किये, जिसे गंभीर अवस्था में पहले पीएससी लालकुआं उसके बाद एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 12 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में पास ही लगभग 27 वर्षीय युवक राहुल सैनी को पकड़कर अस्पताल परिसर में पहुंचे, जिसकी गर्दन, हाथ एवं पेट धारदार हथियार से कटी हुई थी, गंभीर अवस्था में उक्त युवक को पीएचसी में भर्ती करते हुए उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया, वहीं चिकित्सकों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जहां से पहुंची महिला उप निरीक्षक वंदना चौहान ने छानबीन की तो पता चला उक्त युवक वार्ड नंबर 1 में निवास करने वाले रामकुमार सैनी के घर 3 दिन पूर्व मेहमानी में आया था, जिसका अपने परिजनों से पारिवारिक विवाद हुआ जिसके बाद उसने यह हरकत कर डाली। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक द्वारा स्वयं अपनी गर्दन धारदार हथियार से काटी है, जिसे तुरंत ही प्राथमिक उपचार के बाद 108 सेवा द्वारा हल्द्वानी स्थित एस टी एच चिकित्सालय को रेफर कर दिया गया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे ने बताया कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर को रेफर कर दिया गया है। वहीं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सूचना आई थी जिसके बाद मौके पर महिला उप निरीक्षक वंदना चौहान को भेजा गया उक्त युवक की स्थिति गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। पता चला है कि गंभीर रूप से घायल 26 वर्षीय युवक राहुल सैनी पुत्र गोविंद सैनी निवासी कैमरी जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, वह रिश्तेदारी में अपने ताऊ रामकुमार सैनी के घर लालकुआं वार्ड नंबर 1 में तीन दिन पूर्व आया था, एक वर्ष पूर्व उक्त युवक का विवाह रामपुर निवासी ही यूवती आशा के साथ हुआ था, वह यहां अपनी पत्नी को भी साथ लाया था, आज दोपहर को अचानक उक्त युवक ने यह हृदय विदारक घटना को अंजाम दे दिया। देर शाम तक एस टी एच चिकित्सालय में उक्त घायल युवक राहुल की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।