उत्तराखण्ड

तमंचा लेकर घूमना युवक को उस समय भारी पड़ गया जब अचानक स्वतः ही चली गोली से स्वयं घायल हो गया….. पढ़ें क्या हुआ उसके बाद…….

पेंट में छुपा कर तमंचा रख कर स्वयं के बचाव में युवक को अवैध तमंचा रखना उस समय भारी पड़ गया जब धोखे से खुद के ही पैर में गोली चल गई और
युवक के अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद कड़ी पूछताछ में घटनाक्रम का खुलासा हो सका।
एफ.आई.आर. नं0 -133/2022 धारा – 25 शस्त्र अधि0
दिनांक सूचना – 19.04.2022 वादी – उ0नि0 श्री मनोज अधिकारी कोतवाली रामनगर जिला नैनीताल
गिरफ्तार अभियुक्त- 1- सौरभ पुत्र स्व0 राजू निवासी बाल्मिकी बस्ती खताड़ी रामनगर नैनीताल
घटना संक्षिप्त विवरणः-


दिनांक 16.04.22 को थाना रामनगर पर एक व्यक्ति के गोली लगने से घायल होने की सूचना पर जांच हेतु उ0नि0 मनोज अधिकारी सीएचसी रामनगर पहुंचे जानकारी प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति सौरभ पुत्र स्व0 राजू निवासी बाल्मिकी बस्ती खताड़ी रामनगर नैनीताल के पैर के पिछले हिस्से में गोली लगी थी जिसे उपचार हेतु बृजेश हास्पिटल रामनगर भेजा गया, जहां उक्त व्यक्ति के उपचाराधीन होने के कारण अग्रिम कार्यवाही नहीं की जा सकी। आज दिनांक 19.04.22 को उक्त व्यक्ति सौरभ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर पूछताछ की गयी तो बताया कि 02 माह पहले हमारा चन्दन सागर व पप्पी सागर आदि से लड़ाई झगड़ा हो गया था जिसमें चन्दन सागर ने हमारे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दी थी तभी से यह लोग हमसे रंजीश रखते हैं। इसी कारण मै अपनी सुरक्षा के लिए एक तमन्चा हमेशा अपने पास रखता हूं। विगत दिनांक 16.04.22 को भी मैने तमन्चा अपनी पैन्ट में पीछे की तरफ छुपा कर रखा था परन्तु तमन्चे से अचानक फायर हो गया तथा गोली मेरे पैर में पीछे की तरफ लगी तथा पैर में ही फंस गयी उसके बाद मैने तमन्चा वहीं फैंक दिया तथा मै हास्पिटल चला गया।
आज दिनांक 19.04.22 को अभियुक्त सौरभ उपरोक्त ने वह तमन्चा गुलरघट्टी क्षेत्र से पुलिस को बरामद कराया। जिसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
बरामद मालः- 01 तमन्चा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

गिरफ्तारी टीम में
उ0नि0 मनोज अधिकारी
कानि0हेमन्त सिंह
कानि0 संजय सिंह

To Top