बाइक सवार दो युवकों ने किराना दुकान पर खड़े एक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद गोली मारकर दी। जिससे युवक घायल होकर नीचे गिर गया। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र अंतर्गत बहरा वजीर गांव में आज शाम को लगभग 7:30 बजे गाँव की एक किराना स्टोर के दुकान पर जसवीर सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह (30) किराना दुकान स्वामी से बातचीत कर रहा था कि अचानक बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और जसवीर सिंह के साथ किसी बात को लेकर बहस करने लगे। बहस इतना आगे बढ़ गयी की बाइक सवार एक युवक ने जसवीर सिंह पर तमंचे से फायरिंग कर दी। जिससे घायल होकर जसवीर सिंह नीचे गिर गया। जिसके कुछ देर के बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई उक्त घटना से मृतक परिवार में कोहराम मच गया है मृतक युवक चार भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था पता चला है कि कुछ समय पूर्व उसका किसी से विवाद हुआ था पुलिस ने मृतक के साथ दुकान में आए उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है तथा घटना की छानबीन के साथ-साथ उसके खुलासे के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
