लालकुआं। गोपीपुरम स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा हल्दूचौड़ में आरजे क्रिकेट एकेडमी शुरू की है, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस दौरान अपने प्रशंसकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए आर्यन ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट या अन्य खेलो को भी महत्व देना चाहिए। इससे हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। निदेशक श्रीष पाठक ने एकेडमी खोलने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षेत्र के बच्चे हल्द्वानी समेत अन्य स्थानों में एकेडमी की तलाश में न भटकें, और उन्हें अपने क्षेत्र में ही अनुभवी प्रशिक्षकों से क्रिकेट का प्रशिक्षण मिल सके, तथा इस क्षेत्र से अच्छे क्रिकेटर निकल सकें, जो बच्चे क्रिकेट में अपना भविष्य देख रहे हैं, उनके सपने साकार हो सकें, इस उद्देश्य से उन्होंने क्रिकेट एकेडमी खोलने का निर्णय लिया है।
एकेडमी के कोच राजू बनकोटी ने कहा कि एकेडमी में पंजीकृत बच्चों की फिटनेस, स्क्रीनिंग, मानसिक कुशलता आदि सभी का महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देते हुए एक निर्धारित पाठ्यक्रम के तहत क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उद्घाटन सत्र के दौरान आर्यन जुयाल ने क्रिकेट एकेडमी द्वारा निकाली गई टी-शर्ट भी लांच की, साथ ही स्कूली बच्चों के साथ क्रिकेट खेल तथा फोटो खिंचवा कर खूब वाहवाही लूटी, इस दौरान स्कूली बच्चों को जहां उन्होंने ऑटोग्राफ दिए, वही उनके साथ में खूब सेल्फी भी ली।
इस मौके पर चिल्ड्रंस एकेडमी की प्रधानाचार्य मोनिका जोशी, डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक, ला इंफेंसिया की प्रधानाचार्य बबीता पाठक, रेनू मिश्रा, नवनीत चौहान, प्रमोद जोशी, बसंत जोशी एवं शुभ दुम्का सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
फोटो परिचय- क्रिकेट एकेडमी का विधिवत शुभारंभ करते भारतीय क्रिकेटर आर्यन जुयाल