लालकुआं। नगर के युवा व्यवसाई के आकस्मिक निधन से जहां परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, मृतक व्यवसाई की पांच नन्ही मुन्ही पुत्रियां एवं एक पुत्र है, जिनके भरण पोषण की गंभीर समस्या अब परिवार के समक्ष आ पड़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां रंजीत कुमार पुत्र कल्याण उम्र 38 वर्ष गांधीनगर वार्ड नंबर 2 का निवासी था, लीवर से संबंधित बीमारी के चलते गत रात्रि आकस्मिक निधन हो गया, आज दोपहर को अंतिम संस्कार मुक्तिधाम लालकुआं में किया गया। रंजीत की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, पत्नी राखी का रो-रो कर बुरा हाल है, वह अपने पीछे पांच नन्ही मुन्ही बेटियां और एक छोटा पुत्र छोड़ गया है। रंजीत की मौत से उसके परिवार के समक्ष आधा दर्जन बच्चों के भरण पोषण का गंभीर संकट आ पड़ा है।
फाइल फोटो- मृतक रंजीत





