हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में शादी का रिश्ता तय होने से पहले ही विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। एक अधिवक्ता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गाली-गलौच, मारपीट, धमकी और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बनभूलपुरा थाने में तहरीर सौंपी है।
इंदिरानगर वार्ड नंबर-30 नूरी मस्जिद निवासी अधिवक्ता मोहम्मद जावेद अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 13 नवंबर 2025 को वह अपने कार्य से जिला एवं सत्र न्यायालय नैनीताल गया हुआ था। इसी दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे उनके घर पर उनकी होने वाले ससुराल पक्ष से संबंधित लोग पहुंचे और शादी की बात को लेकर अनावश्यक विवाद करने लगे। आरोप है कि घर पर मौजूद उनकी भाभी, बहन और भाई के साथ गाली-गलौज की गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने रिश्ता तोड़ने की बात कहते हुए छह लाख 12 हजार 465 रुपये का बिल थमाकर रुपये देने का दबाव बनाया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष डीएस फर्त्याल कहा कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू दी है।





