उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के टिकट बंटवारे में पैसे लेने का आरोप लगाकर किया जबरदस्त हंगामा…………. पार्टी हाईकमान ने इन नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित…………. पढ़ें निष्कासन पत्र……………

देवभूमि उत्तराखंड में निकाय चुनावों की तैयारियों के बीच एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद कांग्रेस हाई कमान ने तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देहरादून की एक महिला टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं पर आरोप लगा रही है। इसको लेकर एक होटल में हो रही बैठक के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने तीन नेताओं को निष्कासित कर दिया है।
कांग्रेस के कई नेताओं पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने और हंगामे के वीडियो के वायरल होने के बाद देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी ने नेमीचंद, अजय रावत और करण कनौजिया को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। ये कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते की गई है। बता दें कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। महिला कांग्रेस की नेता बताई जा रही है। महिला ने आरोप लगाए कि होटल के बंद कमरे में पैसे लेकर टिकट बांटे जा रहे हैं। इसके साथ महिला का कहना था कि पहले उसे ही टिकट दिया गया लेकिन बाद में रुपए लेकर उसका टिकट काट दिया गया। उसके बदले किसी और को टिकट दे दिया गया। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  आम आदमी पार्टी ने भी उत्तराखंड के स्थानीय निकाय चुनाव में जबरदस्त प्रत्याशी को उतारा चुनाव मैदान में............ इस प्रतिष्ठित नगर निगम से महिला प्रत्याशी की दावेदारी के बाद गड़बड़ाये इन दलों के समीकरण..................

इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे के बाद नाराजगी तो सामने आती ही है लेकिन महिला के आरोप गलत हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पार्टी उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के साथ बदतमीजी हुई है। इसलिए महिला और अन्य लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद अब तीन लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

To Top