उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के इस युवक के खाते से चार करोड़ का ट्रांजेक्शन होने से मचा हड़कंप…


हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में रहने वाले कुछ युवकों को विदेश में बैठे साइबर ठगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है, दुबई में बैठा साइबर ठगी का मुख्य सरगना प्रियांशु उर्फ रौलेक्स बनभूलपुरा के युवकों को स्लीपर सेल की तरह इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस जांच में पता चला कि मजदूरी व ड्राइविंग करने वाले युवकों के खातों से करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है।
हल्द्वानी का बनभूलपुरा झारखंड के जामतारा जिले की भांति साइबर ठगी में सक्रिय होते जा रहा है। यहां के कम पढ़े-लिखे युवकों का विदेश में बैठे साइबर ठगों के साथ संपर्क है। बनभूलपुरा में ही कई लोगों के फर्म के नाम से खाते खुलवाने का काम कुछ दलाल कर रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि मजदूरी करने वाला आजाद नगर गली नंबर-3 निवासी 23 वर्षीय मो. आरिश ने एजे ट्रेडर व एसके इंटरप्राइजेज नाम से दो खाते खुलवाए और आगे अपने साथियों को दिए। जिसमें एसके इंटरप्राइजेज नाम के खाते से कुल चार करोड़ सात लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है।

To Top