लालकुआं। यहां सूनसान क्षेत्र में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया है, हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई नहर में एक नवजात के शव पड़े होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह मोटाहल्दू स्थित दुर्गा भगवानपुर गांव में खेत में सिंचाई करते समय नहर में ग्रामीण ने एक नवजात की लाश को देखा. इसकी सूचना लोगों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी को दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो नवजात का शव सिंचाई नहर में पड़ा हुआ था. जांच पड़ताल में पता चला कि नवजात बालक पूर्ण रूप से विकसित है और उसको कपड़े में लपेटकर फेंका गया है. प्रथम दृष्टिया प्रतीत हुआ कि संभवत नवजात की लाश नहर में बहकर आई हैं।नवजात की लाश मिलने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों का कहना था कि सम्भव बिनव्याही कलयुगी माँ ने नवजात को मारने के लिए फेका होगा. क्योंकि नवजात की नाल भी नही कटी था।