उत्तराखण्ड

मोटाहल्दू के जिम ट्रेनर एवं परिवार के इकलौते चिराग का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से मचा हड़कंप…………………….. परिवार में टूटा दुःखों का पहाड़…………………

लालकुआं। मोटाहल्दू क्षेत्र में जिम चलने वाले ट्रेनर का शव शनिवार सुबह वाला गेट रेलवे ट्रैक के समीप दिखा तो लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को तलाशी में आधार कार्ड मिला। आधार से युवक की पहचान मोटाहल्दू के ग्राम दुर्गा भगवानपुर निवासी नीरज जोशी (30) पुत्र मुरली मनोहर जोशी के तौर पर हुई जो कि दो दिन से लापता था, युवक मोटाहल्दू बाजार में चल रहे एक जिम का ट्रेनर था। नीरज अब तक अविवाहित था तथा वह दो बहनों का इकलौता भाई था।
पुलिस के अनुसार नीरज आठ अगस्त को घर से निकला था। तब से घर नहीं पहुंचा तो परिजन नीरज की लगातार ढूंढखोज कर रहे थे, नौ अगस्त से नीरज का मोबाइल नंबर बंद आ रहा था, इससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई। शनिवार सुबह नीरज का शव आंवला चौकी आम के बगीचा क्षेत्र में रेलवे पटरी के पास मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। युवक के पिता बरेली रोड में पुरानी आईटीआई के पास चाय की दुकान चलाते हैं। एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

To Top