लालकुआं। विवाह संपन्न करके लालकुआं को लौट रहे वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रकाश कुमार अपना विवाह समारोह संपन्न करके पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव से वापस लौट रहे थे, रास्ते में रोडवेज की बस में अज्ञात झपटमारो ने लगभग चार लाख रुपए से अधिक की उनकी सोनी एवं चांदी की ज्वेलरी और 85000 नगदी चोरी कर ली उक्त घटना के बाद से उनके परिवार वाले अत्यंत परेशान और स्तब्ध हैं। पडरौना कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है, तथा सीएम पोर्टल पर भी शिकायत डालकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है, अब तक पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है, जिससे उक्त पीड़ित परिवार अत्यधिक परेशान है।
कोतवाली पडरौना में दी गई तहरीर में प्रकाश कुमार द्वारा कहा गया है कि अपने पूरे परिवार के साथ अपने जन्म स्थान साकिन जंगल सिसवा, थाना कुबेर, जिला कुशीनगर आया था, और उसकी शादी दिनांक 25/11/2024 को सम्पन हुई। उसके बाद प्रार्थी व पूरा परिवार पत्नी और भाभी और बड़े भईया और बच्चे सभी लोग एक साथ दिनांक 4/12/2024 समय करीब दोपहर 2:30 बजे अपने पूरे सामान क्रमसः एक मंगलसूत्र, दो माँगटीका दो झुमका, एक नथ, दो अंगूठी, दो मेहदी छल्ला, एक कमरबन्द, नगदी 85000/- रू० पिचासी हजार रूपया दो बैगो में रखकर पडरौना बस स्टेशन से गाडी नम्बर यू० पी० 52 बीटी 5387 बस से अपने घर सुभाष नगर लालकुआं जिला नैनीताल को जा रहे थे, लेकिन कसया पडरौना के मध्य उनका समान व रूपया अज्ञात लोगो द्वारा चोरी कर लिया गया। पीड़ित परिवार को कसया बस स्टेशन पर समान रूपया चोरी होने की जानकारी मिली तो ड्राइवर और कंडक्टर को घटना की सूचना दी, इसके बाद काफी खोजबीन और तलाश करने के बावजूद भी उनका चोरी गया समान नही मिला, जिसकी खोजबीन के लिए वह दर-दर की ठोकरे खाने को विवस हो रहे है। पीड़ित परिवार की जब कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो उन्होंने सीएम पोर्टल पर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, पीडित परिवार जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज भी देख रहे हैं, परंतु पुलिस का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने के चलते घटना के खुलासे को लेकर कोई तेज गति से कार्रवाई नहीं चल पा रही है। विदित रहे कि प्रकाश कुमार की ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में प्रकाश ढाबा के नाम से रेस्टोरेंट है, तथा उनके पिता राम प्रसाद की नर्सरी है, प्रकाश कुमार व्यापार मंडल का चुनाव भी लड़ चुके हैं तथा वह भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी रहे हैं।