उत्तराखण्ड

लालकुआं में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से मचा हड़कंप… लगे हत्या के आरोप…

लालकुआं। यहां नगर के समीप कॉलोनी निवासी नवविवाहिता (ढाई माह पूर्व हुआ था विवाह) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मृतका के मायके वालों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप के बाद पुलिस ने ससुरालयों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है, वही शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शाम यहां 2 किलोमीटर स्थित निर्मल कॉलोनी में निवास करने वाले नृपेंद्र विश्वास की 18 वर्षीय पत्नी रिया विश्वास के घर के पंखे में लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची, पुलिस ने जहां मृतका के मायके वालों को घटना की जानकारी दी, मौके पर पहुंचे कालीनगर दिनेशपुर निवासी मायके वालों ने मृतका रिया की हत्या का सनसनीखेज आरोप में ससुरालियों पर लगाया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने ससुरालयों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
पड़ोसियों के अनुसार 24 अक्टूबर 2025 को निर्मल कॉलोनी निवासी नृपेंद्र विश्वास कालीनगर दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर निवासी रिया विश्वास उम्र 18 वर्ष से विवाह हुआ था, पड़ोसियों के अनुसार उक्त नृपेंद्र और रिया के बीच सोशल मीडिया के द्वारा प्रेम प्रसंग हो गया था, उसके बाद दोनों परिवारों ने उनका लालकुआं ही स्थित दो किलोमीटर फील्ड में विवाह कर दिया, मृतका का पति वर्तमान में पास के क्षेत्र में मजदूरी करता है, पड़ोसियों के अनुसार आसपास के लोगों को कल शाम लगभग 6:30 बजे नृपेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी घर के कमरे के पंखे के कुंडे में साड़ी का फंदा लगाकर लटकी हुई है। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, उन्होंने बताया कि घटना के समय घर में केवल रिया ही मौजूद थी, उसकी सास लेबू विश्वास और नदद पूजा विश्वास एक विवाह कार्यक्रम में गत दोपहर को ही शक्तिफार्म गए हुए थे, घटना की सूचना तुरंत ही कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद लालकुआं पुलिस ने मृतका के मायके वालों को घटना की जानकारी दी। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी मोर्चरी भेज दिया। इधर लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट ने बताया कि गत शाम पुलिस को 2 किलोमीटर निवासी नव विवाहिता के आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की छानबीन की, तथा इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दे दी, तथा शव को मृत्यु की पुष्टि के लिए हल्द्वानी अस्पताल भिजवा दिया। उन्होंने बताया कि अभी तक घटना के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई। उनके द्वारा रिया के पति व अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
फाइल फोटो- रिया बिस्वास

To Top