हल्द्वानी। वाहन् खरीदने वाले उपभोक्ताओं से अतिरिक्त शुल्क वसूलने के मामले में हल्द्वानी के संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने सख्त रुख अपनाया है। रामपुर रोड स्थित एक वाहन डीलर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
चन्द्रशेखर जोशी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। कहा कि उन्होंने बजरंग ऑटो से दोपहिया वाहन खरीदा। जिसके पंजीकरण के नाम पर उनसे 8,777 रुपये की राशि मांगी गई। जांच में सामने आया कि आरटीओ में वास्तव में केवल 7,147 रुपये ही जमा करने होते हैं। आरोप है कि डीलर ने 1,630 रुपये की अवैध राशि ली। जब अतिरिक्त राशि पर आपत्ति जताई तो डीलर ने उन्हें स्वयं पंजीकरण कराने को कहा। इसके बाद पीड़ित ने मामले में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की, इसके बाद उक्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया।
आरटीओ डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने बजरंग ऑटो रामपुर रोड को नोटिस दिया गया है। मामले में जांच के बाद जो भी जरूरी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।





