हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर देर रात दो कार सवारों में मारपीट हो गई। विवाद का कारण दोनों की कार की आपस में टक्कर होना बताया जा रहा है। मारपीट करने वालों में एक एसटीएच में तैनात ट्रेनी डॉक्टर तो दूसरा शहर का एक युवा व्यापारी बताया जा रहा है। मारपीट की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कॉलटैक्स के पास दो कारों में भिड़ंत हो गई। इसके बाद दोनों कार सवारों में मारपीट हो गई। एक कार में सवार एक युवा एसटीएच
का ट्रेनी डॉक्टर जबकि दूसरी कार में सवार युवा व्यापारी बताया गया है।
दस मिनट मारपीट चली। पास के सीसीटीवी में यह रिकॉर्ड हो गया। एसओ काठगोदाम पंकज जोशी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
