देहरादून। बम की धमकी मिलने के बाद देहरादून एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया हैं, जिसके बाद एयरपोर्ट टर्मिनल को तुरंत खाली कराया गया। धमकी के बाद एयरपोर्ट के सभी कर्मचारियों, एयरलाइन कर्मियों और यात्रियों को तुरंत टर्मिनल से बाहर निकाला गया। सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर को घेर लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी हैं।
फिलहाल, एयरपोर्ट में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है, और यात्री कारों सहित वाहनों को टोल बैरियर पर रोका जा रहा है। नतीजतन, उड़ानों का संचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है और उड़ानों की आवाजाही स्थगित कर दी गई है।
हालांकि पहले भी बम की धमकी मिली है, लेकिन यह पहली बार है, जब टर्मिनल को खाली कराया गया है, जो अब तक का सबसे सख्त सुरक्षा उपाय है। सुरक्षा बल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत तलाशी ले रहे हैं।
विदित रहे कि कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 09.12.2024 को वादी श्री प्रभाकर मिश्रा निदेशक विमानपतन देहरादून हवाई अड्डा द्वारा शिकायती प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 09.12.2024 समय 11.54 बजे [email protected] से देहरादून विमानतल की ईमेल आईडी पर बम थ्रेट का सन्देश प्राप्त हुआ जिसमे सेन्डर द्वारा देहरादून एयरपोर्ट के बाथरूम मे बम छिपाकर रखा जाना अंकित किया गया, उक्त मेल की जाँच करने पर मेल फर्जी व भ्रामक पायी गयी है जो मात्र लोगो मे भय उत्पन्न करने के उदेश्य से मेल की गयी तथा उक्त भ्रामक धमकी के कारण एयरपोर्ट कर्मियो/यात्रियो को असुविधा हुयी है। वादी द्वारा दिये गये प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0 357/24 धारा 132/351(3)/353(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।


																								

						
					
						
					
						
					

