उत्तराखण्ड

रामनगर में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का विरोध कर रहे इन 15 लोगों को हिरासत में लिया….

रामनगर। पूछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गूलरघट्टी के समीप मंगल बाजार चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार, पुलिस और वन विभाग के खिलाफ जमकर ‘नारेबाजी की। आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस ने लोगों के साथ मारपीट की और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान पुलिस ने विरोध कर रहे 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार को कार्रवाई से पहले वहां बसे परिवारों के पुनर्वास की योजना बनानी चाहिए थी। आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के बाद कई परिवार बेघर हो गए हैं और कड़ाके की ठंड में उनके सामने रहने, खाने तक की समस्या खड़ी हो गई है। इतना ही नहीं, कई जगहों पर बिजली भी काट दी गई है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि वे पीड़ित परिवारों से मिलने और उनकी मदद करने के लिए मौके पर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे आक्रोश और बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने इसे जनता की आवाज दबाने की कोशिश बताया। प्रदर्शन के दौरान मौके पर सीओ सुमित पांडे और कोतवाल सुशील कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले और कालाढूंगी और बैलपड़ाव आदि जगहों पर ले जाया गया। प्रदर्शन करने वालों में प्रभात ध्यानी, मुनीष कुमार, कैशर राणा, गिरीश आर्य, भुवन, आसिफ, ललित उप्रेती, महेश जोशी, सुनील पर्नवाल, तुलसी छिम्वाल, सरस्वती जोशी, गीता और दीपक तिवारी शामिल रहे।

To Top