उत्तराखण्ड

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव के लिए इन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र किए दाखिल, प्रत्याशियों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा….. पढ़ें खबर

लालकुआं। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के आगामी 31 मई को होने वाले चुनाव के लिए आज सभी पदों के लिए कुल 24 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
आगामी 31 मई को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव के लिए कुल 1336 व्यापारी वोट करेंगे, और चुनाव परिणाम भी 31 मई की शाम को आ जाएगा। बुधवार की प्रातः से ही चुनाव कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई, और नियत समय शाम 4 बजे तक कुल 24 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए। जिनमें अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों दीवान सिंह बिष्ट और अनूप भाटिया समेत सभी 10 पदों पर कुल 24 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। महामंत्री पद पर सबसे ज्यादा 5 जिसमें दिनेश लोहनी, विनोद शर्मा, अंशु अग्रवाल फहीम खान और मुख्तार अहमद शामिल है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर महेश भट्ट और नरेश चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर राजन भाटिया, नंदन सिंह राणा व वसीम रजा, उप सचिव पद पर रोहित पांडे, विनोद पांडे व जुनैद खान, कोषाध्यक्ष पद पर शुभम शर्मा व प्रकाश कुमार, संगठन मंत्री पद पर किशन भट्ट व अलीम उर्फ मतलीम, प्रचार मंत्री के पद पर फैज खान व रवि अनेजा, महिला उपाध्यक्ष पद पर मीना रावत और गीता शर्मा, वही महिला सचिव के पद पर प्रिया अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सुबह से शाम तक मुख्य चुनाव अधिकारी जीवन कबडवाल, लालकुआं सह प्रभारी संजय जोशी, सह चुनाव अधिकारी संजीव शर्मा, सुंदर खुराना, पूरन रजवार, राजकुमार सेतिया, गोपी गर्ग, बॉबी सम्मल व इस्तकार अंसारी उक्त कार्रवाई में जुटे रहे।
फोटो परिचय- प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल लालकुआं के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी को नामांकन पत्र सौपते प्रत्याशी और उनके समर्थक

To Top