उत्तराखण्ड

पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती पर लालकुआं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली इन हस्तियों को किया गया सम्मानित……..

लालकुआं। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138 वीं जयंती लालकुआं क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर यहां अंबेडकर पार्क में आयोजित पंत जयंती समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी और नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी व क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने पंत जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
समारोह को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी जान की परवाह किए बगैर अंग्रेजों के जुल्म को अपने शरीर पर सहते हुए पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने अंग्रेजों से देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, उनके द्वारा आजादी के बाद देश के विकास कार्यों में किये उल्लेखनीय कार्यों के चलते आज पूरी दुनिया उत्तराखंड के इस महान सपूत को याद कर रही हैं, कार्यक्रम का संचालन विनोद श्रीवास्तव ने किया, इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक राजकुमार सेतिया, सह संयोजक बॉबी संभल, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, सभासद नेहा आर्य, दीप्ति पांडे, शबनम, योगेश उपाध्याय, भुवन पांडे धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, पूर्व चेयरमैन लालचंद्र सिंह, पवन कुमार चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश खुल्बे, रविशंकर तिवारी, पूरन सिंह रजवार, नंदन सिंह राणा, सरदार हरबंस सिंह, भाजपा के बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला और समाजसेवी पीयूष मिश्रा सहित तमाम विद्यालयों के नन्हे मुन्ने बच्चे मौजूद थे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके अलावा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त सीमा कुमारी और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्तराखंड में पहला स्थान प्राप्त करने वाली नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी एवं अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया।
फोटो परिचय- लालकुआं में आयोजित पंत जयंती समारोह के दौरान सम्मानित की गई उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियां

To Top