लालकुआं। राजस्व विभाग, नगर पंचायत और जिला पंचायत नैनीताल द्वारा क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला पहुंचाने का अभियान जारी है, जिसके तहत गुरुवार को कुल 15 आवारा गोवंश को रेस्क्यू कर हल्दूचौड़ गौशाला पहुंचाया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर लालकुआं क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए राजस्व विभाग, नगर पंचायत और जिला पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से टीम बनाकर अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत गुरुवार को बिंदुखत्ता लालकुआं और हल्दूचौड़ क्षेत्र में आवारा गोवंश की धर पकड़ की गई, तथा 15 आवारा पशुओं को पकड़कर हल्दूचौड़ गौशाला पहुंचाया गया है, उन्होंने बताया कि उक्त अभियान फिलहाल कुछ दिन तक रोजाना चलाया जाएगा, ताकि आवारा घूम रहे गोवंश पर नियंत्रण किया जा सके।
फोटो परिचय- लालकुआं क्षेत्र में पकड़े गए आवारा गोवंश को वाहन में डालते कर्मचारी
इन विभागों ने लालकुआं, बिंदुखत्ता और हल्दूचौड़ में आवारा गोवंश पकड़ने का चलाया अभियान…………. पकड़े 15 आवारा पशु………….
By
Posted on