

लालकुआं। क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने लालकुआं प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर विधिवत शुभारंभ करते हुए यहां से रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट भी मौजूद रहे।
शुक्रवार की दोपहर 2:50 पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से पहली बार प्रयागराज को रवाना हो रही लालकुआं प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी का क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए कहा कि वर्तमान में कुमाऊं क्षेत्र से मुंबई को तीन, बेंगलुरु को एक, कोलकाता को दो, दिल्ली को चार तथा एक ट्रेन भुज को चल रही है। इसके अलावा भी कई रेल गाड़ियां महानगरों को उत्तराखंड से चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लालकुआं से अयोध्या, झांसी और असम को रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। इस बारे में उनकी रेल मंत्री से विस्तृत बातचीत भी हुई है, क्योंकि असम के कामाख्या मंदिर को उत्तराखंड से श्रद्धालु भारी संख्या में जाते हैं, जिनके लिए यदि यहां से ट्रेन चल जाएगी तो आवागमन और सुगम हो जाएगा। साथ ही क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कहा कि जल्द ही कुमाऊं से बंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए भी उनके द्वारा रेल मंत्रालय पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण कार्य प्रगति पर है, जल्द ही लालकुआं रेलवे स्टेशन उत्तराखंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनकर तैयार होने जा रहा है, इस रेलवे स्टेशन से देश के कोने-कोने को सुपरफास्ट रेल गाड़ियां चलाई जाएगी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने भी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे तमाम विकास कार्यों का उल्लेख किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, भाजपा नेता रंजन बर्गली, हेमंत नरूला, हरीश भाकुनी, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान, लाल चंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, महामंत्री राजकुमार सेतिया, बॉबी संभल, धन सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, पीआरओ वीरेंद्र कुमार, लालकुआं स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक पुष्कर सिंह, संजीव शर्मा, उमेश तिवारी, हरीश नैनवाल, पूरन सिंह रजवार, संजय अरोड़ा, नारायण सिंह बिष्ट, मनोहर सिंह, अशीष भाटिया, गोविंद राणा, इस्तकार अंसारी, पंकज सिंह और दीवान सिंह बिष्ट सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे। रेलगाड़ी का विधिवत शुभारंभ करने के पश्चात उन्होंने भाजपा नेता राजकुमार सेतिया के आवास में पत्रकारों से वार्ता भी की।
फोटो परिचय- लालकुआं रेलवे स्टेशन में प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाते क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट व अन्य
