लालकुआं। स्थानीय निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है, इसी के तहत आज पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने नगर के तमाम मतदान केन्द्रों में आकर स्थलीय निरीक्षण करने के साथ-साथ मतदान के दिन सुरक्षा के दृष्टिगत रणनीति तय की।
यहां पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल द्वारा नगर के वार्ड नंबर एक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं, राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय लालकुआं, प्राथमिक विद्यालय ग्राम और अंबेडकर पार्क स्थित मतदान केंद्र में आकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने के लिए रणनीति तय की।
निकाय चुनाव:- लालकुआं के मतदान केन्द्रों की सुरक्षा को लेकर इन अधिकारियों ने किया निरीक्षण………….. बूथों की ऐसी होगी मजबूत किलेबंदी………………..
By
Posted on