उत्तराखण्ड

भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पवन चौहान के समर्थन में इन पदाधिकारियों ने भाजपा को कहा अलविदा

भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से त्रस्त एवं टिकट वितरण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारियों ने अपने दायित्व सहित पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, यहां भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज मौर्य के आवास पर हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा की नीतियां और टिकट वितरण का तरीका सही नहीं है, जिससे सभी पदाधिकारी अपने दायित्व एवं संगठन से इस्तीफा दे रहे हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री जबकि अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य सहित तमाम पदाधिकारियों ने अपने दायित्व एवं पार्टी से इस्तीफा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

इस दौरान भाजपा छोड़ने वाले अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने पवन चौहान को समर्थन देने की बात कही । अपने पद से इस्तीफा देने वालों में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज मौर्य, महामंत्री प्रकाश कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री खालिद बेग उर्फ गुड्डू, बूथ अध्यक्ष आबिद साह, सदस्य साहिल खां, परवेज खां, दानिश असलम, मोहम्मद इस्माइल, पूरन सिंह, सत्यवीर सिंह, अरुण सिंह, शाहीन खान, भाजपा बूथ अध्यक्ष असलम खान, अमित कुमार और विशाल झा शामिल रहे।

To Top