देहरादून। शिक्षक दिवस के मौके पर पांच सितंबर को राज्य के 16 शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों में प्राइमरी शिक्षा के नौ, माध्यमिक शिक्षा के पांच, ना डायट और संस्कृति शिक्षा के एक-एक शिक्षक शामिल हैं।
सम्मान समारोह राजभवन में आयोजित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2024 के लिए के चयनित शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जा रहा है। सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों में डॉ. योगेंद्र प्रसाद गौड़ (लालढांग पौड़ी), रम्भा
शाह (मरोड़ा, गैरसैंण), मुरारी लाल राणा (बड़ेथी, उत्तरकाशी), ठाट सिंह (झबरेड़ीकला हरिद्वार), रजनी ममगाईं (मुनिकीरेती), मिली बागड़ी (पौंठी, रुद्रप्रयाग), नरेश चंद्र (पासम, लोहाघाट), दीवान सिंह कठायत (उड़ियारी, बेरीनाग), डॉ. विनीता खाती (गाड़ी, ताड़ीखेत), पुष्कर सिंह नेगी (सुरखेत, पौड़ी), गीतांजली जोशी (डुंडा उत्तरकाशी), डॉ. सुनीता भट्ट (देहरादून), प्रकाश चंद्र उपाध्याय (बापरू, चंपावत), दीपक बिष्ट (शेर, ताड़ीखेत, अल्मोड़ा), राजेश कुमार पाठक (डीडीहाट) और डॉ. बलदेव प्रसाद चमोली (ऋषिकुल विद्यापीठ हरिद्वार) शामिल हैं।
