उत्तराखण्ड

एमबीपीजी छात्रसंघ अध्यक्ष समेत इन छात्र नेताओं ने हल्द्वानी के प्रतिष्ठित डॉक्टर को अस्पताल से घसीट कर जमकर पीटा…………… सोशल मीडिया में घटना का वीडियो वायरल………….. मुकदमा दर्ज……………….

हल्द्वानी। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष समेत छह छात्र नेताओं पर मुखानी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में घुसकर न्यूरो सर्जन डॉ. पुनीत कुमार गोयल पर जानलेवा हमला लूटपाट और अपहरण का प्रयास करने का संगीन मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि डॉक्टर को हमलावर छात्र पीटते हुए सड़क तक खींच लाए। मामले में छात्रसंघ चुनाव के लिए रुपये न देने की रंजिश का आरोप पीड़ित डॉक्टर ने लगाया गया है। बीती पांच जुलाई की इस घटना का मुकदमा पुलिस ने सोमवार रात लूट, बलवा, धमकाने की संगीन धाराओं में नामजद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक लोहरियासाल मल्ला क्षेत्र के हिल्स व्यू कॉलोनी निवासी न्यूरो सर्जन डॉ. गोयल ने मुखानी थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 5 जुलाई को दोपहर करीब 12:30 बजे वह मुखानी नहर कवरिंग रोड स्थित रेडिएंट हॉस्पिटल में अपने केबिन में मरीज देख रहे थे। आरोप है कि तभी छात्र नेता विशाल सैनी साथियों के साथ उनके केबिन में घुस आए। गिरहबान पकड़कर मारपीट करने लगा। आरोप है कि इस दौरान दराज से 40 हजार रुपये लूट लिए। आरोप है कि कुछ देर बाद एमबीपीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज रमोला, हितेश जोशी, राहुल मठपाल, मनिकेत तोमर, मोहित खोलिया और अन्य कुछ लोग भी आ गए। आरोप है कि इन लोगों ने भी उन्हें पीटा। डॉ. गोयल ने जान बचाने के लिए पास के दूसरे अस्पताल में पनाह ली तो हमलावर छात्रनेता उस अस्पताल में भी घुसे और उन्हें पीटते हुए बाहर खींच लाए और अपहरण की कोशिश की। वहीं भीड़ जुटने पर हमलावर भाग गए। डॉक्टर को पीटने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
डॉ. पुनीत कुमार गोयल की तहरीर पर मुखानी थाना पुलिस ने एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज रमोला, छात्र नेता विशाल सैनी और उनके साथी हितेश जोशी, राहुल मठपाल, मनिकेत तोमर और मोहित खोलिया के खिलाफ लूट, बलवा, जानलेवा हमला करने शांतिभंग और गंभीर चोट पहुंचाने की नई धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर 40 हजार रुपये नगदी लूटने का भी आरोप है। थाना मुखानी के एसओ पंकज जोशी ने बताया कि इस मामले में बीएनएस की धारा 333, 309(4), 115(2), 352 आदि में केस दर्ज किया गया है।

To Top