उत्तराखण्ड

बिन्दुखत्ता से मैगी खाने भुजियाघाट गए इन युवकों की कार खाई में गिरी……. एक की मौत…… दो गंभीर……. देखे वीडियो….

.

हल्द्वानी। बेवजह सैर सपाटा करने के चक्कर में फिलहाल में कई युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, ताजा मामला भुजिया घाट क्षेत्र का है, जहां मैगी खाने के चक्कर में बिंदुखत्ता निवासी दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, परिणाम स्वरुप एक युवक की की दर्दनाक मौत हो गई। काठगोदाम थाना क्षेत्र के भूजियाघाट के पास लमजाला क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है अनियंत्रित होकर कार करीब 25 मीटर गहरी खाई में गिरी है।
कार में कुल तीन युवक सवार थे जिनमें से एक की दर्दनाक मौत हो गई और दो को चोट आई है, मौके पर पहुंची ने पुलिस घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा।
सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया, हादसे की वजहों की जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ में घायलों ने बताया कि बिन्दुखत्ता से काठगोदाम दोस्तों के साथ मैगी खाने आए थे, जहां मैगी प्वाइंट से खाना खाने के बाद घर को लौट रहे थे, इस दौरान हादसा हो गया।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायलों को डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज चल रहा है।
मृतक युवक की शिनाख्त सूरज सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी बिंदुखत्ता के रूप में हुई है।

To Top