उत्तराखण्ड

लालकुआं में आरपीएफ कोतवाली के ठीक सामने पार्लर का शटर तोड़कर चोरों ने किया हजारों की नगदी एवं माल साफ…

लालकुआं। लालकुआं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के बीच स्थित अमूल पार्लर में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर सरिया से दुकान का शटर तोड़कर दुकान के भीतर रखी हजारों रुपए की नगदी एवं दुग्ध उत्पाद दुस्साहसिक तरीके से चोरी कर ली। इसकी कानों कान खबर किसी को नहीं हुई, जबकि उक्त पार्लर के ठीक सामने लगभग 10 मीटर क्षेत्र में आरपीएफ की कोतवाली है, जहां 24 घंटे सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो के बीच तथा आरपीएफ कोतवाली के ठीक सामने अज्ञात चोर अमूल पार्लर का देर रात शटर सरिया से उखाड़ कर दुकान के भीतर रखी लगभग 5 हजार की नगदी एवं विभिन्न दुग्ध उत्पादों के पैकेट व डिब्बे चोरी कर ले गए। आफ कोतवाली के ठीक सामने अमूल पार्लर होने के चलते यह घटना कैसे घटित हो गई कि कोतवाली में पहरा दे रहे जवानों के कान तक शटर टूटने की आवाज नहीं पहुंची तथा चोर नजर नहीं आए इसके लिए सभी को आश्चर्य है। जबकि कल रात क्षेत्र में कोहरा भी नहीं था। पार्लर का संचालन कर रहे उमेश गुप्ता ने बताया कि बीती रात वह रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन निकालने के बाद वह घर को चले गए थे, प्रातः तड़के जैसे ही वह स्टेशन में आए दुकान का शटर टूटा हुआ देखकर दंग रह गए। उन्होंने बताया कि दुकान में रखी लगभग 5 हजार की नगदी एवं अमूल कूल की केंन एवं अन्य दुग्ध उत्पाद के पैकेट चोरी करके चंपत हो गये।
फोटो परिचय- लालकुआं रेलवे स्टेशन में स्थित अमूल पार्लर

To Top