लालकुआं। विद्युत कार्यालय में बैठे अवर अभियंता इंतजार अली से मामूली बात में मारपीट करने के आरोपी बिंदुखत्ता निवासी ग्रामीण का कोतवाली पुलिस ने चालान करके उसे जो मुंसिफ मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रस्तुत किया।
विद्युत उपखंड अधिकारी लालकुआं संजय कुमार ने बताया कि यहां विद्युत उपखंड कार्यालय लालकुआं में बैठें अवर अभियंता इंतजार अली के पास बिन्दुखत्ता निवासी महेश चंद सुयाल बिजली का बिल सही कराने पहुंचा था इस दौरान कंप्यूटर में बिल देखते समय उसकी अवर अभियंता से नोकझोंक हो गई नोकझोंक इतनी बड़ी की हाथापाई की नौबत आ गई और उक्त ग्रामीण में अवर अभियंता की बेवजह पिटाई लगा दी। मौके पर मौजूद मीटर रीडर व अन्य विद्युत कर्मियों ने बमुश्किल अवर अभियंता को उक्त ग्रामीण के चुंगल से बचाया। यह खबर जैसे ही अन्य विद्युत कर्मियों तक पहुंची तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया। उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी, जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी महेश चंद्र सुयाल पुत्र गणेश दत्त इंदिरा नगर सेकंड बिंदुखत्ता के विरुद्ध धारा 332, 353, 504,186, आईपीसी के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आज दोपहर उसका चालान करते हुए मुंसिफ मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इधर उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने कहा कि ड्यूटी के दौरान विद्युत कर्मी से अभद्रता एवं मारपीट करना दुर्भाग्यपूर्ण बात है। इस तरह की हरकत करने वालों के विरुद्ध विद्युत विभाग सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वह विद्युत कर्मियों का सहयोग करें तथा किसी भी दिक्कत के लिए स्वयं उनसे संपर्क करें।
विद्युत विभाग के अवर अभियंता से हाथापाई करने वाले बिंदुखत्ता के ग्रामीण के खिलाफ हुई यह कार्रवाई
By
Posted on