उत्तराखण्ड

गृह क्लेश करने वाले पतियों के खिलाफ सख्त हुई नैनीताल जिला पुलिस……….. की गई यह कार्रवाई…………..

हल्द्वानी। अब गृह क्लेश करने वाले हो जाएं सावधान
शिकायत होने पर जा सकते हैं सलाखो के पीछे

अपने ही परिजनों के साथ लड़ाई- झगड़ा व गाली-गलौज करने वाले उपद्रवी को तल्लीताल थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

             

कल दिनांक 12.10.2023 की देर रात्रि उत्तराखंड पुलिस के आपातकालीन नंबर डायल 112 के माध्यम से तल्लीताल थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम गेठिया में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट कर रहा है। सूचना पर जब पुलिस मौके पर गई तो उक्त व्यक्ति अपने ही परिवार के साथ मारपीट व लड़ाई-झगड़ा कर रहा था जब पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया तो नहीं माना और अधिक उत्तेजित हो गया।लिहाजा पुलिस द्वारा शांति भंग और कोई अप्रिय घटना कारित करने से रोकने के लिए उक्त व्यक्ति कमल किशोर आर्य, गेठिया तल्लीताल
को धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रोहतास सिंह सागर के दिशा- निर्देशन में जिसे आज दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को मा. न्यायालय में प्रस्तुत रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................

पुलिस की गिरफ्तारी टीम में
उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार प्रभारी चौकी ज्योलिकोट
आरक्षी मब्बू मियां
आरक्षी दिनेश कार्की शामिल।

                      
To Top