उत्तराखण्ड

पुलिस ने की हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेंटर में ताबड़तोड़ छापेमारी, मिली भारी अनियमितताएं, की गई यह कार्रवाई..…. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

नैनीताल पुलिस का हल्द्वानी के स्पा सैन्टरों में छापा, 15 स्पा सैन्टरों में मिली अनियमितता, किया 70 हजार का चालान।

आज दिनांक *14-10-2022* को *श्री पंकज भटट्, वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल* द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हल्द्वानी क्षेत्र में पड़ने वाले 19 स्पा सेंटरों को चिन्हित किया गया । जिसमें से *15 स्पा सैन्टरों* में सघन चैकिंग अभियान चलाने के लिये *श्रीमती विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नैनीताल* के नेतृत्व में *14 टीमों* का गठन किया गया। चैकिंग अभियान के दौरान निम्न स्पा सेंटरों में निर्धारित मापदण्डों के विपरीत/अनियामितता पाये जाने पर स्पा सैन्टरों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गयी।

1- द गोल्डन स्पा
2- योर स्पा
3- रिलैक्स स्पा
4- सिल्वर बुद्धा
5- प्लान बी
6- प्लान बी-2
7- सैवन हैवन
8- हिमालय स्पा
9- गोल्डन स्पा
10- रॉयल स्पा
11- हेल्थ क्लब

यह भी पढ़ें 👉  मार्चुला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो एडिट कर उस पर गाना बनाकर वायरल करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार……………. कर डाली सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली यह करतूत………………..


12- ग्राउंड ऑर्चिड स्पा
13- सनलाइट स्पा
14- पीसफुल स्पा
15- लोटस स्पा
चैकिंग के दौरान उपरोक्त स्पा सैन्टरों के पुलिस एक्ट में लगभग 70 हजार रूपये के चालान किये गये हैं। सभी को चेतावनी दी गयी है कि यदि भविष्य में भी इसी प्रकार पुर्नरावृत्ति होती है तो सम्बन्धित स्पा सैंटर को सीज करने की अग्रिम रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................


चैकिंग टीमः 01. निरीक्षक श्री धर्मवीर सोलंकी, पी0आर0ओ0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल।
02. निरीक्षक श्रीमती ललिता पाण्डे, प्रभारी एण्टी ह्यूमन टै्रफिकिंग सैल हल्द्वानी।
03. निरीक्षक श्री संजय कुमार, प्रभारी साईबर सैल।
04. निरीक्षक श्री हरपाल सिंह, प्रभारी एस0आई0एस0 हल्द्वानी।
तथा कोतवाली हल्द्वानी, थाना बनभूलपुरा, थाना मुखानी व थाना काठगोदाम में नियुक्त सभी महिला उप निरीक्षक।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top