उत्तराखण्ड

लालकुआं और बिंदुखत्ता के संवेदनशील क्षेत्रों में घूम रही खानाबदोश महिलाओं पर पुलिस प्रशासन ने यह की कार्रवाई……

लालकुआं। राजस्थान निवासी दो दर्जन खानाबदोश महिलाओं द्वारा अलग अलग ग्रुप बना कर संदिग्ध परिस्थितियों में बिंदुखत्ता क्षेत्र में स्थित आइटीबीपी मार्ग पर चहल कदमी करने के चलते गुप्तचर विभाग की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने सभी को कोतवाली में तलब कर उनका चालान किया, तथा सत्यापन के प्रपत्र भी लिए। तथा अभिलंब लालकुआं से गंतव्य को बैरंग लौट जाने के सख्त निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान की मूल निवासी एवं विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर तथा हाथ में किसी के बीमार होने का प्रपत्र लेकर पैसों की मांग करने वाली 2 दर्जन से अधिक खानाबदोश महिलाएं रविवार की दोपहर को बिंदुखत्ता के आइटीबीपी रोड में घूम रही थी, संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रही उक्त महिलाओं पर गुप्तचर विभाग की नजर पड़ी तो मामला संवेदनशील होने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने सभी महिलाओं को कोतवाली में तलब किया। कोतवाली पहुंची महिलाओं ने बताया कि वह इसी प्रकार क्षेत्र में घूम कर अपना जीवन यापन करती हैं, इस दौरान उप निरीक्षक चंद्रशेखर जोशी और महिला उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा ने उक्त महिलाओं से उनकी आईडी ली तथा सत्यापन की कार्रवाई शुरू की, तथा बेवजह क्षेत्र में घूम घूम कर पैसे की मांग करने पर उनका चालान भी किया। तथा सख्त निर्देश दिए कि वह तत्काल लालकुआं छोड़कर अपने गंतव्य को रवाना हो जाए। जिसके बाद उक्त महिलाएं रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हो गई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि उक्त महिलाएं आईटीबीपी के समीप सड़क में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रही थी, गुप्तचर विभाग की सूचना पर पुलिस ने उक्त महिलाओं को कोतवाली बुलाकर उनका सत्यापन कराने के लिए प्रपत्र मांगे हैं। तथा तत्काल लालकुआं छोड़ने के निर्देश भी दिए हैं।

To Top