उत्तराखण्ड

315 बोर का तमंचा लहराते हुवे मोटरसाइकिल में सवार होकर शराब बेच रहे युवक पर पुलिस ने की यह कार्रवाई

बिंदुखत्ता में लंबे समय से चल रहा अवैध शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है, शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वह हाथों में तमंचा लेकर दबंगई के बूते अवैध तस्करी करने में लगे हुए हैं, आज               कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गोला गेट ग्राउंड के पास से एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस 315 बोर , और मोटरसाइकिल प्लैटिना बिना नंबर मय 105 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ हरनेक सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी धोरा धाम नजीमाबाद कोतवाली किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष को दिनांक 30/1/22 समय 21.05 बजे को हिरासत पुलिस लिया गया। मोटरसाइकिल प्लैटिना को मौके पर एमवी एक्ट में सीज किया गया। पुलिस ने मामले में कोतवाली लालकुआं पर मुकदमा एफआईआर नंबर 36/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट व मुकदमा एफआईआर नंबर 37/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया है।

पुलिस टीम में
1 उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता
2 कांस्टेबल त्रिलोक सिंह मेहता
3-कांस्टेबल कमल बिष्ट
4-कॉन्स्टेबल आनंदपुरी
5-कांस्टेबल तरुण मेहता

To Top