उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता क्षेत्र में सिरफिरे युवक ने हाथ पांव बांधकर अपनी वृद्धा नानी को किया अधमरा, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती पुलिस ने की यह कार्रवाई……

बिंदुखत्ता क्षेत्र में सिरफिरे युवक द्वारा अपनी बूढ़ी नानी को कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया, पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग एवं पुलिस एक्ट में किया चालान
लालकुआं। बिंदुखत्ता के रावत नगर द्वितीय गांव में बीती रात्रि एक वृद्धा को उसकी बेटी के बेटे द्वारा कमरे में बंद कर मारपीट कर लहूलुहान करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, वहीं पुलिस ने उसका पुलिस एक्ट एवं शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................


प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिन्दुखत्ता के रावतनगर द्वितीय निवासी कमलेश उपाध्याय की माता विनीता उपाध्याय अपने मकान में अकेली रहती हैं, बताया जाता है कि उनकी लड़की का लड़का अपनी नानी से मिलने आया और उसने अंदर से दरवाजे और खिड़की बंद कर वृद्धा के हाथ-पांव बांध कल उससे मारपीट शुरू कर दी। सिरफिरे युवक ने वृद्धा के सिर पर राड से प्रहार कर दिया, इसी दौरान आस-पड़ोस के लोगों को उक्त घटना की कुछ आहट हुई तो उन्होंने खिड़की के रास्ते घर के भीतर घुस कर आरोपी को दबोच लिया, तथा गंभीर रूप से घायल वृद्धा को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया, जहां उसके सिर में 14 टांके आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

ग्रामीणों ने आरोपी को बिंदुखत्ता पुलिस चौकी के जवानों के सुपुर्द कर दिया। इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि बीती रात हुई इस घटना के बाद उन्होंने वृद्धा के परिजनों से संपर्क किया और तहरीर देने को कहा परंतु किसी ने भी मामले में तहरीर नहीं दी तो कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक का पुलिस एक्ट एवं शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया।
फोटो परिचय- गंभीर रूप से घायल वृद्धा एवं आरोपी युवक से पूछताछ करते पुलिसकर्मी

To Top