उत्तराखण्ड

वर्चुअल संवाद के लिए यह कार्य न करने पर जनपद नैनीताल के इन विद्यालयों के खिलाफ 3 दिन के बाद होगी यह कार्रवाई…. पढ़े आदेश

कार्यालय जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, नैनीताल

सेवा में,

समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी / उप शिक्षा अधिकारी, जनपद- नैनीताल

पत्रांक :- जि०प०का० /

/ ICT -403/2022-23

दिनांक : नवम्बर 2022 विषय :- दिनांक 11 नवम्बर एवं 21 नवम्बर 2022 को वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम के संचालित संवाद कार्यक्रमों में विद्यालयों द्वारा Log in न किये जाने विषयक ।

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन को जेल और विधायक उमेश को बेल............... आये दोनों के नये एक्सक्लूसिव वीडियो............. देखें वीडियो............

उपर्युक्त विषयक अपर राज्य परियोजना निदेशक के पत्र पत्रांक रा०प०काo / 1858/ICT-403/2022-23. दिनांक 23 नवम्बर 2022 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि कुछ वर्चुअल क्लासरूम युक्त विद्यालयों द्वारा दिनांक 11 नवम्बर 2022 को पूर्व आई०ए०एस० डॉ० अनिता जैन भटनागर (पर्यावरणविद् ) के साथ संवाद कार्यक्रम तथा दिनांक 21 नवम्बर 2022 को राष्ट्रीय चैम्पियन एथलीट कुमारी मानसी नेगी के साथ संवाद कार्यक्रम में Log in नहीं किया गया है जो अत्यंत खेद का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में व्यवसाय कर रहे इस शातिर ने बाजपुर से आई पुलिस को देखकर लगाई दौड़.................... 1 किलोमीटर तक छकाया............. फायरिंग की चर्चा.................

उक्त के आलोक में आपको यह सुनिश्चित करने के लिए आदेशित किया जाता है कि आपके विकासखंड के वर्चुअल क्लासरूम युक्त जिन विद्यालयों द्वारा उल्लेखित तिथियों के संवाद कार्यक्रमों में Log in नहीं किया गया है (सूची संलग्न है), उनका स्पष्टीकरण 03 कार्यदिवसों के अन्दर प्राप्त करते हुए उसका विश्लेषण किया जाय एवं तद्नुसार विद्यालयवार आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायी जाय। सुसंगत स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर सम्बन्धित प्रधानाचार्य के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। संलग्नक = यथोपरि

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पत्नी से बार-बार पिटने के बाद पति ने पुलिस में जाकर कराया मुकदमा दर्ज……………. इस कारण पीटती है पत्नी…………………

भवदीय,

(के एस रावत )

जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, नैनीताल।

To Top