उत्तराखण्ड

समतलीकरण नियम खत्म करने की मांग को लेकर वन विकास निगम के अध्यक्ष से मिले खनन व्यवसायियों को यह मिला महत्वपूर्ण आश्वासन…… पढ़ें विस्तृत खबर

लालकुआं। समतलीकरण नियम खत्म करने एवं गौला तथा नंदौर की खनन रॉयल्टी कम करने की मांग को लेकर क्षेत्र के दर्जन भर खनन व्यवसायियों ने वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी से भेंट कर जहां उन्हें ज्ञापन सौंपा वहीं उनसे अभिलंब दोनों समस्याओं का समाधान करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….


काशीपुर स्थित उनके आवास में गए क्षेत्र के खनन व्यवसायियों ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए समतलीकरण के नियम के चलते खनन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, तथा गौला और नन्धोर नदी की रॉयल्टी की दरें भी अत्यधिक होने के चलते दोनों नदियों से खनन कार्य करने वाले 10,000 से अधिक खनन व्यवसायियों की रोजी रोटी खतरे में है, ऐसे में अभिलंब रॉयल्टी की दरें समतलीकरण की दरों के अनुरूप करने की आवश्यकता है। इस पर वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस मामले में कोई ना कोई निर्णय लेकर खनन व्यवसायियों को राहत खिलाएंगे। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ खनन व्यवसाई एवं भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह बिष्ट, जीवन बोरा और सोनू सुयाल सहित कई व्यवसाई शामिल थे।

To Top