उत्तराखण्ड

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में उरेडा ने दिया स्कूली बच्चों को यह पुरस्कार

राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।


अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण उरेडा द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने कहा कि ऊर्जा का संरक्षण ही मानव का सबसे बड़ा उद्देश्य एवं लक्ष्य होना चाहिए। क्योंकि ऊर्जा संरक्षण के द्वारा जहां हम अपने खर्चों में बचत कर सकते हैं वही आने वाली पीढ़ी को भी इसका लाभ दिलाने में कामयाब हो सकते हैं। उन्होंने सौर ऊर्जा को अधिक महत्व देने की अपील की।
इस अवसर पर हल्द्वानी ब्लॉक, ओखलकांडा ब्लॉक, धारी, भीमताल, कोटाबाग, बेतालघाट, रामनगर, रामगढ़ ब्लॉक से हाय भारी संख्या में बच्चों ने चित्रकला, निबंध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता में शिरकत की। जिसमें निर्णायक मंडल में प्रमुख रूप से प्रभा कुमारी आजाद, जयप्रकाश नारायण, राजेंद्र कुमार द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह नयाल, डॉ दिनेश चंद्र जोशी और मोनिका चौधरी शामिल रहे। एवं कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पवन कुमार चौहान, कैलाश चंद्र पंत, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केसी लोहनी, बीएस मनराल, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल, भुवनेश कुमार गुप्ता, मनीष मिश्रा, मीना गंगोला उरेड़ा के अवर अभियंता एसआर गौतम सहित भारी संख्या में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्यालयों के प्रधानाचार्य व स्टाफ मौजूद था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को 2000 द्वितीय 1500 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को 1 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।

To Top