उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के इस भाजपा विधायक ने कराई अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ एफआईआर……………. गुटबाजी चरम पर……………… धमकियां मिलने से मचा हड़कंप……………… पुलिस पशोपेश में…………………

देवभूमि उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा के नेता इन दिनों आपस में ही भिड़ रहे हैं, कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपायियों को आपस में एक दूसरे की टांग खिंचाई करते हुए देखा जा रहा है, इसी क्रम में अल्मोड़ा जनपद के सल्ट के भाजपा विधायक महेश जीना और उन्हीं की पार्टी के क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा उर्फ हर्ष नेगी के बीच चल रही तकरार चरम पर है। पिछले सप्ताह ही हंसा नेगी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराने वाले विधायक महेश सिंह जीना ने मंगलवार की रात उन पर एक और केस दर्ज कराया है।
जीना ने थाना भतरौंजखान में दी तहरीर में आरोप लगाया कि मंगलवार रात 9:23 बजे से 11:11 बजे तक हंसा नेगी और किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से अनजान नंबर से कई बार
फोन किया गया और परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई। विधायक ने आरोपी को जिलाबदर करने की मांग उठाई है।
विधायक ने उनके खिलाफ ऐसा ही एक मुकदमा पिछले सप्ताह दर्ज कराया था जबकि दो दिन पहले ही विधायक और बीडीसी सदस्य के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। तब मामले में दोनों पक्ष पुलिस के पास गए थे लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उनकी तहरीर को. जांच के लिए रखा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के इस वरिष्ठ भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी का नैनीताल एवं उधम सिंह नगर के इस क्षेत्र में मनाया जन्मदिन……………… देखें वीडियो……………….

मैंने नहीं किया फोन :-हंसा नेगी

आरोप निराधार हैं। मैंने विधायक महेश जीना या उनके किसी भी करीबी को फोन नहीं किया। पुलिस को निष्पक्ष जांच कर फोन स्वामी को तलाशना चाहिए जिस नंबर से फोन आया। बेवजह झूठा फंसाकर मेरा मानसिक शोषण किया जा रहा है।
हंसा नेगी:- क्षेत्र पंचायत सदस्य, तल्ला सल्ट।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

विधायक की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष से भी बात कर समुचित कार्रवाई की जाएगी। अभी दूसरे पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है।
देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा

To Top