हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे हॉट सीट रही 21- रामड़ी आनसिंह(पनियाली) जिला पंचायत सीट से डॉ छवि ने बाजी मारते हुए भारी भरकम जीत हासिल की है। इस सीट पर शुरू से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था, जिसके बाद आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को हर का मुंह देखना पड़ा, जिसे डॉ छवि कांडपाल बोरा ने रण में हरा दिया। 2411 वोटो से बेला तौलिया की हार हुई है। छवि कांडपाल की जीत के बाद उनके समर्थकों में भरी जोश और उत्साह देखने को मिल रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले की सबसे हॉट मानी जा रही जिला पंचायत सीट रामड़ी आनसिंह पनियाली से निर्दलीय प्रत्याशी छवि कांडपाल ने बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को 2411 वोट से हराया।
इस जीत ने न केवल क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदल दिए हैं, बल्कि कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की साख पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
डॉ छवि कांडपाल की इस शानदार जीत के पीछे उनके पति प्रमोद बोरा की छात्र राजनीति से लेकर बीजेपी संगठन में सक्रिय भूमिका और मजबूत जनसंपर्क का बड़ा योगदान माना जा रहा है। चुनाव के दौरान उनकी रणनीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत ने निर्णायक भूमिका निभाई।
जीत के बाद छवि कांडपाल और उनके पति प्रमोद बोरा ने कहा कि यह जीत जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है। वह भविष्य में भी अपने क्षेत्र की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से करेंगी।
