राष्ट्रीय

लालकुआं की इस बेटी ने राज्य एवं क्षेत्र का नाम रोशन…… उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने किया गोल्ड मेडल से सम्मानित…… पढ़ें विस्तृत खबर….. देखें वीडियो

लालकुआं। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में 18 वें दीक्षांत समारोह के दौरान एमबीबीएस में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली मेडिकल छात्रा अदिति चंद्रा को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। लालकुआं निवासी अदिति की इस कामयाबी पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 41 मेधावी मेडिकल विद्यार्थियों, जिनमें 23 छात्राओं और 18 छात्रों को पदक प्रदान किए।एमबीबीएस की मेधावी छात्रा अदिति चंद्रा ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अदिति चंद्रा लालकुआं स्थित नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंधक हरीश चंद्र आर्य एवं जूनियर हाईस्कूल खेड़ा रुद्रपुर में अध्यापिका के पद पर कार्यरत मीना आर्या की पुत्री है, तथा बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही अदिति लालकुआं क्षेत्र में अध्ययनरत होते हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई में अब्बल रही है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन के दौरान अदिति चंद्रा द्वारा जो उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए उसके लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं से उक्त छात्रा से प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया।


अदिति द्वारा किए गए उक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, रामबाबू मिश्रा, कैलाश चंद्र पंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, भुवन पांडे, जीवन कबडवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला सहित तमाम गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी है।
इधर एमबीबीएस डॉ अदिति चंद्रा के अनुसार
मेरे परिवार का कोई भी सदस्य डॉक्टर नहीं है। मैंने बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखा था। वह सपना साकार हो रहा है। आगे पीजी की तैयारी कर रही हूं। मुझे बाल रोग विशेषज्ञ बनना है। मेरे पापा इंजीनियर और मां टीचर हैं। डॉक्टर बनकर गरीबों की मदद करना मेरा मकसद है।
फोटो परिचय- राज्यपाल आनंदीबेन से पुरस्कार गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करती डॉ अदिति चंद्रा
फाइल फोटो- डॉ अदिति चंद्रा

To Top