उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता को उजाड़ने संबंधी जिलाधिकारी के पत्र के वायरल होने के बाद बिंदुखत्ता में आयोजित हंगामेदार सर्वदलीय बैठक में यह हुआ निर्णय……….. देखें वीडियो…………..

लालकुआं। तत्कालीन जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के सोशल मीडिया में वायरल पत्र को लेकर बिंदुखत्ता पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आयोजित बैठक के दौरान पहुंचे तमाम दलों के नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों के बीच लंबी बहस एवं विस्तृत चर्चा के बाद आगामी 26 मई को पुनः महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया,

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज में कुंभ स्नान के दौरान मची भगदड़………………. एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत…………….. एनएसजी कमांडो मौके पर…………… घायलों को भेजा गया अस्पताल……………..

साथ ही यह भी तय किया गया कि बिंदुखत्ता बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें तमाम दलों के प्रतिनिधियों को विभिन्न जिम्मेदारियां दी जाएंगी,

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में व्यवसाय कर रहे इस शातिर ने बाजपुर से आई पुलिस को देखकर लगाई दौड़.................... 1 किलोमीटर तक छकाया............. फायरिंग की चर्चा.................

उक्त हंगामेदार बैठक के दौरान तमाम दलों के लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की, लालकुआं की नगीना कॉलोनी समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की विस्तृत जानकारियां भी जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रवासियों को दी,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी कार्रवाई:- एसएसपी नैनीताल ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने में नाकाम हल्द्वानी समेत आसपास के क्षेत्र के 6 चौकी प्रभारियों समेत 10 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर...........

जिसे सुनकर ग्रामीण डरे एवं सहमे हुए हैं, बैठक के दौरान तय किया गया कि 26 मई को पुनः बिंदुखत्ता वासियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

To Top