उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता को उजाड़ने संबंधी जिलाधिकारी के पत्र के वायरल होने के बाद बिंदुखत्ता में आयोजित हंगामेदार सर्वदलीय बैठक में यह हुआ निर्णय……….. देखें वीडियो…………..

लालकुआं। तत्कालीन जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के सोशल मीडिया में वायरल पत्र को लेकर बिंदुखत्ता पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आयोजित बैठक के दौरान पहुंचे तमाम दलों के नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों के बीच लंबी बहस एवं विस्तृत चर्चा के बाद आगामी 26 मई को पुनः महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया,

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….

साथ ही यह भी तय किया गया कि बिंदुखत्ता बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें तमाम दलों के प्रतिनिधियों को विभिन्न जिम्मेदारियां दी जाएंगी,

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

उक्त हंगामेदार बैठक के दौरान तमाम दलों के लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की, लालकुआं की नगीना कॉलोनी समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की विस्तृत जानकारियां भी जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रवासियों को दी,

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से आनंद विहार जा रही एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एसी कोच में घुसे बंदूकधारी बदमाश ने मचाई दहशत.................. कई यात्रियों से लूटपाट................. कुछ साहसी यात्रियों और टीटी ने दिखाया यह करनामा...........

जिसे सुनकर ग्रामीण डरे एवं सहमे हुए हैं, बैठक के दौरान तय किया गया कि 26 मई को पुनः बिंदुखत्ता वासियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

To Top