उत्तराखण्ड

डीआईजी ने कुमाऊं भर के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर किरायेदार सत्यापन, गुंडा तत्व, ओवरलोड पर चालान समेत अन्य कई महत्वपूर्ण मामलों पर लिया गया यह निर्णय…..

डॉ0 नीलेश आन्नद भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायॅू परिक्षेत्र, नैनीताल की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल, श्री मंजूनाथ टी0सी0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर, श्री अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर, श्री देवेन्द्र पींचा, पुलिस अधीक्षक, चम्पावत एवं श्री लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़ उपस्थित रहे।


गोष्ठी में अपराध स्थिति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के अतिरिक्त जनपदों में लम्बित विवेचनाधीन अभियोग, वांछित अपराधी, बरामदगी, गिरफ्तारी, सम्मन वारण्टों की तामीली, मालखानों में मालों के निस्तारण एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई ।

  1. गोष्ठी में परिक्षेत्र के जनपदों के अपराध स्थिति एवं शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा की गयी।
  2. सभी जनपद प्रभारियों को नियमित रूप से अधिक से अधिक संख्या में पुलिस बल के साथ वाहन चैकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये। विशेषकर प्राईवेट वाहनों की चैकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये, ओवर लोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर दुर्घटनाओं की राकथाम हेतु त्वरित कार्यवाही की जाये। जिससे दुर्घटनाओं में कमी आने के साथ-साथ तस्करी की रोकथाम में भी सहायता मिलेगी।
  3. जनपद प्रभारियों को स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से समय-समय पर गली मोहल्लों में फेरी इत्यादि करने वाले व्यक्तियों, किरायेदारों, ठेकेदारों के अधीन कार्य करने वालों आदि के सत्यापन कराये जाने हेतु प्रत्येक जनपद में सत्यापन सैल का निर्माण कर सत्यापन सैल में एक उपनिरीक्षक को नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया , जिससे चोरी, गृहभेदन, नकबजनी, ठगी आदि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम में सहायता मिलेगी।
  4. गृह भेदन व वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि एवं अनावरण का प्रतिशत कम होने पर जनपद प्रभारियों को इस ओर विशेष ध्यान देते हुए घटनाओं पर प्रभावी अंकुश एवं अधिक से अधिक बरामदगी सुनिश्चित के निर्देश दिये गये।
  5. जनपदों में रजिस्ट्रर्ड गैंग एवं सक्रिय अपराधियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही गैंगस्टर एक्ट व एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अधिकाधिक कार्यवाही करते हुए गैंग के सदस्य जो फरार चल रहे हैं, की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में टीम बनाकर सम्भावित स्थानों पर दबिशें डलवाने हेतु निर्देशित किया गया।
  6. वॉछित अपराधियों एवं इनामी अपराधियों के विरूद्ध थाना/सर्किल वार टीम गठित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।
  7. शराब व नशीले पदार्थो की तस्करी/व्यवसाय में लिप्त कमर्शियल मात्रा वाले अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए उनकी सम्पत्ति भी अभियोग से अटैच की जाए।
  8. अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करते हुए आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाए।
  9. अज्ञात शवों की शिनाख्त से संबंधित अभियान को पुनः चलाकर उक्त अभियान हेतु टीम बनाकर योजना के तहत सम्भावित स्थानों को भेजकर अधिक से अधिक लोगों का पता लगाया जाए।
  10. एन0डी0पी0एस0 से सम्बन्धित मालों के निस्तारण हेतु एक टीम गठित कर मालों का सफल निस्तारण कराये
  11. शिकायती प्रार्थना पत्रों का शतप्रतिशत निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करायें ताकि किसी भी शिकायतकर्ता को बार-बार थानों/चौकियों के चक्कर न लगाने पडे।
    12.सी0एम0 हैल्प लाईन/ऑनलाईन प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाये।
    13.साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु त्वरित/प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।साईबर पोर्टलों की जागरूकता हेतु कार्यशाला आयोजित करने हेतु भी निर्दशित किया गया ताकि लोगों को उक्त अपराधों की अधिक से अधिक जानकारी हो सके।
    14.उक्त अपराध गोष्ठी के दौरान परिक्षेत्र के समस्त जनपदों से चुनाव के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले 100 लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें ऊधमसिंहनगर से 59, पिथौरागढ़ से 16,बागेश्वर से 48,नैनीताल से 33,चम्पावत से 10, अल्मोड़ा से 05 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। जिनको प्रशस्ति पत्र व सराहनीय कार्य हेतु घड़ियाँ प्रदान की गयी। साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा नए परिक्षेत्र कार्यालय/ग्लास हाउस को बनाने वाले ठेकेदार तस्लीम अहमद को भी उसके द्वारा किए गए अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
    मीडिया सैल,
    कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल।
To Top