उत्तराखण्ड

इस विद्यालय के छात्र छात्राओं को मिला उच्च शैक्षिक प्रदर्शन पर यह प्रोत्साहन :- पढ़ें महत्वपूर्ण खबर……

होनहार बच्चे शुरुआत से ही अत्यधिक ऊर्जावान एवं परिश्रमी होते हैं, हल्दूचौड़ स्थित विद्यालय चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिन रात मेहनत कर स्कूल एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन करने वाले ऐसे होनहार बच्चों को स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रोत्साहित करने का काम किया गया है।
“कृष्ण स्वरूप पाठक स्कॉलरशिप सत्र -2022 -23 “
के उपलक्ष्य में विद्यालय द्वारा मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु स्कॉलरशिप प्रदान की गई ।इस अवसर पर विद्यालय द्वारा कक्षा -8 से कक्षा 11 पर्यंत उन बच्चों को जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2021-22 में उच्च शैक्षिक प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की गई । जिसमें कक्षा नौवीं के छात्र अभिनव पंत एवं छात्रा दिव्या दुम्का, कक्षा दसवीं के छात्र हर्षित जोशी एवं कक्षा 12वीं की छात्रा आकांक्षा जोशी, ज्योतिका दुम्का एवं छात्र ध्रुव गुठोलिया को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहित करने और अच्छे प्रदर्शन के लिए संकल्पवान बनाने के साथ-साथ उन्नत एवं दक्ष बनाना है।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

To Top