उत्तराखण्ड

हल्द्वानी की यह युवती दूसरे समुदाय के युवक के साथ घर से लाखों के जेवर और नगदी लेकर हुई चंपत…….. परिवार खा रहा दर-दर की ठोकरें………

हल्द्वानी। शहर में निवास करने वाले एक परिवार के समक्ष उस समय विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर घर के सारे जेवर लेकर चंपत हो गई है, इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया। यहां मुखानी के बिठौरिया नंबर दो निवासी एक पिता ने अपनी ही बेटी और उसके दोस्त के खिलाफ गहने और नकदी चुरा ले जाने की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि बेटी दूसरे समुदाय के युवक के साथ यूसीसी में पंजीकरण कराए बिना रह रही है।
बिठौरिया नंबर दो निवासी व्यक्ति की बेटी कुछ माह पहले घर छोड़कर चली गई। कहा कि बृहस्पतिवार को उन्होंने गहने और नकदी बैंक में जमा कराने के लिए घर में मौजूद अलमारी खोली तो सब गायब थे। परिजनों से पूछताछ के बाद उन्हें यह करतूत बेटी की मालूम हुई। पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि जेवर और कैश बेटी और उसके दोस्त ने चोरी किया है। कहा कि युवक उनकी जायदाद और बेटी दोनों को हड़पना चाहता है। यूसीसी में विवाह या लिव इन का पंजीकरण कराए बिना दोनों देहरादून में रह रहे हैं।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और एक अन्य युवक के खिलाफ चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों की तलाश की जा रही है।

To Top