उत्तराखण्ड

उत्तराखंड की इस किशोरी ने सोशल मीडिया में एक किशोर से दोस्ती की और उसकी बातों में आकर उसे सौंप दिए लाखों रुपए….. परिवार शक करता रहा पड़ोसियों पर…… मामला पुलिस में पहुंचा तो……

किशोरी द्वारा सोशल मीडिया में दोस्ती करना उत्तराखंड के इस परिवार को इतना भारी पड़ा कि लाखों रुपए घर से निकल गये। देहरादून में एक नाबालिग छात्रा ने दोस्ती निभाने के लिए अपने घर में रखे साढ़े छह लाख रुपये किशोर दोस्त को सौप दिए। हैरानी की बात यह है कि लाखों की रकम मिलने के बाद दोस्त ने जमकर शापिंग की। इधर घर में चोरी की घटना से छात्रा के पिता ने कालोनी के ही लोगों पर शक कर उनके खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी। इधर पुलिस जांच में जुट गई, तभी भेद खुलने के भय से छात्रा ने घर के रूपये स्वयं गायब करने की परिवार को जानकारी दी तो परिवार वाले हैरान रह गये।
जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक जूस कारोबारी की बेटी एक कोचिंग सेंटर में कक्षा 11वीं का ट्यूशन ले रही है। छात्रा के साथ रामपुर में किराये पर रहने वाला किशोर भी ट्यूशन पढ़ता है। छात्रा और किशोर दोनों दोस्त हैं। किशोर ने छात्रा की इंस्टाग्राम पर आइडी बना दी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। लगातार बातों का सिलसिला जारी रहा तो किशोर ने अपनी गरीबी का दुखड़ा छात्रा को सुनाया और उससे रुपयों की मांग कर डाली। ऐसे में छात्रा ने घर की तिजोरी में रखे 10 हजार रुपये उसे दे दिए। इसके बाद रुपये देने का सिलसिला चलता रहा।
मामला यहीं नहीं रूका एक बार छात्रा ने 50 हजार और इसके बाद जमीन बेचकर घर की तिजोरी में रखे छह लाख की रकम भी किशोर को दे दी। इसके दो दिन पहले जूस कारोबारी ने तिजोरी खोली तो पैसे गायब मिले। उन्होंने इस संबंध में घर में सबसे पूछताछ की। लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। इसके बाद कारोबारी को कालोनी के ही लोगों पर शक हुआ तो उसने शक के आधार पर पुलिस को तहरीर दे दी। इधर पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद छात्रा परेशान हो गई। इसके बाद छात्रा ने परिजनों को पूरी जानकारी दे दी। तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
छात्रा ने परिजनों को बताया कि उसने अपने दोस्त को यह रूपये दिये है। इससे उसने एक बाइक और मोबाइल खरीदा है। साथ ही भाई को नौकरी के लिए विदेश भी भेजा है। इधर किशोर का जब पता चला कि छात्रा ने पूरी कहानी परिवार को बता दी है तो उसने इंस्टाग्राम आइडी डिलीट कर दी। गुरुवार को परिजन बेटी को लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताय कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

To Top