लालकुआं। वन भूमि पर बसी सैकड़ों वर्ष पुरानी बसासत बिन्दुखत्ता में आज से परिवार रजिस्टर बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया। जिलाधिकारी द्वारा गत 17 अगस्त को दिए निर्देशों के क्रम में बिंदुखत्ता के इंद्रानगर स्थित निजी स्कूल में इस कार्य का शुभारंभ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ज्योति पांडेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वन अधिकार समिति बिंदुखत्ता के सदस्यों से सहयोग की अपील की गई और 32 ग्रामों के प्रतिनिधियों को परिवार रजिस्टर सौंपे गए। बैठक में परिवार रजिस्टर बनाने के लिए आवश्यक अभिलेखों और नियमों की जानकारी प्रदान की गई।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ज्योति पांडेय ने बताया कि वन अधिकार समिति के निवेदन पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह प्रक्रिया फिलहाल ऑफलाइन की जा रही है। भविष्य में जब बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित किया जाएगा, तब इन्हीं अभिलेखों को ऑनलाइन कर पंचायत से जोड़ा जाएगा।
सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूजा भट्ट ने समाज कल्याण की योजनाओं की जानकारी साझा की। साथ ही वन अधिकार समिति और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा 61 पेंशन आवेदनों का सत्यापन भी किया गया।
बैठक में वन अधिकार समिति के सचिव भुवन भट्ट ने जानकारी दी कि छः माह पूर्व बिंदुखत्ता का राजस्व ग्राम का दावा स्वीकृत हो चुका है, लेकिन अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हो पाई है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और राजस्व ग्राम के समर्थन में चलाए जा रहे सोशल मीडिया अभियान और व्यापक हस्ताक्षर अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ें।
बैठक में वन अधिकार समिति के अध्यक्ष अर्जुन नाथ, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत, महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रकांता गाड़िया, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष बोरा, संरक्षक श्याम सिंह रावत, चंद्र सिंह दानू, डॉ. ललित जोशी, जीवन जोशी, बलवंत बिष्ट, गणेश कांडपाल, राजस्व उप निरीक्षक बीरेंद्र चंद्र, पूजा रानी, सदस्य उमेश भट्ट, नंदन बोरा, गोविंद बोरा, चंचल सिंह कोरंगा, कविराज धामी, पप्पू कोश्यारी, हरेंद्र बिष्ट, मनोज बसनायत, विद्यालय प्रबंधक किरन जोशी, पूर्व सैनिक मोहन सिंह धामी, हीरा सिंह बिष्ट, पूरन सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुंदन चुफाल ने किया।
फोटो परिचय- बिंदुखत्ता में परिवार रजिस्टर से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को देती ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ज्योति पांडे