लालकुआं। लालकुआं नगर वासियों की 100 वर्ष से भी पुरानी समस्या को मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के शिष्टमंडल ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से भेंट करते हुए उन्हें ज्ञापन सौपा, जिस पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने उप जिलाधिकारी को तत्काल मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
हल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से भेंट करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ने कहा कि वर्ष 2016 से लालकुआं के नगरवासियों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया गतिमान है, अब तक आधा दर्जन से अधिक शासनादेश भी मालिकाना हक को लेकर हो चुके हैं, परंतु इसके बावजूद लालकुआं वासियो को आज तक उनकी जमीनों का मालिकाना हक नहीं मिल सका है। उन्होंने बताया कि जबकि लालकुआं नगर 1927 में डिफॉरेस्ट हुआ, 1975 में राजस्व गांव बना, और 1978 में नगर पंचायत बन गई, लेकिन आधा दर्जन मालिकाना हक देने संबंधी शासनादेश लागू होने के बावजूद आज तक नगर वासियों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक प्राप्त नहीं हो सका है, इस पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उप जिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष राय को निर्देश दिए कि लालकुआं मालिकाना हक की कार्रवाई को तेज करते हुए सभी नगर वासियों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक मुहैया कराया जाए।
फोटो परिचय- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन देते भाजपा नेता हेमंत नरूला
लालकुआं के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर यह वरिष्ठ भाजपा नेता पहुंचे केंद्रीय मंत्री के दरबार…………… रखी यह महत्वपूर्ण मांग…………..
By
Posted on