हल्द्वानी। गौला नदी में खनन शुरू नहीं होने के चलते राज्य सरकार को रोजाना करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। ऐसे में गौला नदी से उपखनिज की निकासी जल्द से जल्द हो, उसको लेकर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि गौला नदी से राज्य सरकार को रोजाना एक बड़े राजस्व की प्राप्ति होती है, ऐसे में उसको खोलने को लेकर तैयारियां चल रही है।वन निगम द्वारा संचालित तोल कांटों में भी कुछ दिक्कतें आ रही थी, जिसको दूर करने के प्रयास वन निगम द्वारा किए जा रहे हैं, जिला खनन समिति ने भी इस संबंध में बैठकें की हैं और खनन से जुड़े जो भी तकनीकी दिक्क़ते हैं, उनको दूर करने के निर्देश उनके द्वारा डीएम नैनीताल को दिए गए हैं, उम्मीद है कि जल्द से जल्द गौला नदी में खनन शुरू किया जाए, ताकि सरकार को राजस्व मिल सके और स्थानीय स्तर पर खनन कारोबार से जुड़े हर तबके को राहत मिल सके, आपको बता दे की हल्द्वानी की गौला नदी को कुमाऊं की लाइफ कहा जाता है नदी से उपखनिज की निकासी होने पर हल्द्वानी के व्यापार पर सकारात्मक भी असर पड़ता है।
मंडलायुक्त कुमाऊं ने गौला नदी खनन निकासी को लेकर डीएम नैनीताल को दिए यह महत्वपूर्ण निर्देश…………….
By
Posted on