लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के डौली रेंज परिसर लालकुआं में “अखिल भारतीय बाघ आँकलन -2022 कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में वन्य जीव संस्थान देहरादून से वन्यजीव विज्ञानी सुश्री आनंदिता तथा सुश्री ऋतु द्वारा “बाघ आँकलन के तकनीकी पहलुओं के बारे में अवगत करवाया गया। कार्यशाला में तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के वन्य जीव विज्ञानी जय प्रताप ने कार्यशाला में बाघ आँकलन में सावधानियों तथा महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में अवगत कराया। तद्उपरांत समस्त प्रतिभागी वन कर्मियों को बौड़ख़त्ता अनुभाग के आरक्षित वन क्षेत्र में फ़ील्ड विज़िट करा कर बाघ आँकलन प्रशिक्षण का फ़ील्ड प्रशिक्षण दिया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि वन कर्मियों के लिए अत्यधिक उपयोगी इस कार्यशाला के प्रथम चरण में गौला रेंज, किशनपुर रेंज तथा डौली रेंज के वन कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। बाघ आँकलन प्रशिक्षण के अगले चरण का आयोजन दिनांक 8 अप्रैल को बाराकोली रेंज तथा दिनांक 9 अप्रैल को ख़टीमा रेंज में किया जाएगा। इस अवसर पर रेंजर रनसाली प्रदीप कुमार, रेंजर डौली अनिल जोशी, रीसोर्स पर्सन सुश्री आनंदिता, सुश्री ऋतु, जय प्रताप, सोनू सहित गौला, किशनपुर तथा डौली रेंज के अधिकारी कर्मचारी तथा प्रशिक्षु वन आरक्षी उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- अखिल भारतीय बाघ आकलन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वन कर्मियों को तकनीकी पहलुओं की जानकारी देते प्रशिक्षण
अखिल भारतीय बाघ आँकलन-2022 प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन्य जीव वैज्ञानिकों ने वन कर्मियों को दी यह अहम जानकारी……
By
Posted on