उत्तराखण्ड

बिन्दुखत्ता, हल्दूचौड़ और मोटाहल्दू की इन उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया गया सम्मानित….. प्रदेश स्तरीय पुरस्कार के संबंध में दी यह महत्वपूर्ण जानकारी….

लालकुआं। बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के दर्जनों परिवारों को बेटी के नाम की नेम प्लेट, स्वच्छता किट एवं बेबी किट का वितरण किया, इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने पर बिंदुखत्ता की आंगनबाड़ी कार्यकत्री रिंकु बिष्ट, मोटाहल्दू की पुष्पा पंत और हल्दूचौड़ की बीना देवी को प्रशस्ति पत्र दिया गया।


नगर के अंबेडकर पार्क में जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत के अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने कहा कि बेटियां घर का सम्मान, स्वाभिमान एवं अभिमान होती हैं, किसलिए बेटियों की शिक्षा दीक्षा में सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने कहा कि क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समर्पण भाव से कार्य करने की जरूरत है। जो कार्यकत्री अधिक कर्मठता के साथ कार्य करेगी उसका चयन प्रदेश स्तर के सम्मान के लिए किया जाएगा। साथ ही ब्लॉक एवं जिला स्तर पर भी कर्मठ कार्यकत्रियों का सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर बिंदुखत्ता की आंगनबाड़ी कार्यकत्री रिंकु बिष्ट, मोटाहल्दू की पुष्पा पंत और हल्दूचौड़ की बीना देवी को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर दर्जनों परिवारों की मातृशक्ति को बेटी के नाम की नेमप्लेट, स्वच्छता किट एवं बेबी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी राजेंद्र दुर्गापाल, सुपरवाइजर मीना आर्य, किरन जोशी, जानकी भट्ट, भावना मिश्रा, धना मेहता, कंचन कुमारी, लता पाठक, नीलम दानू सहित भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन गीता राजपूत ने किया।
फोटो परिचय- लालकुआं में आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी के नाम की नेम प्लेट के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित करते अतिथि

To Top