उत्तराखण्ड

घोड़ानाला क्षेत्र में लगाए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की अवधि पूर्ण होने पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए किया गया यह महत्वपूर्ण कार्य…………….

घोड़ानाला क्षेत्र में लगाए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की अवधि पूर्ण होने पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए किया गया यह महत्वपूर्ण कार्य

लालकुआ। घोड़ानाला क्षेत्र में लगाये गये सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में 6 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 30 महिलाओं को सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा घोड़ानाला क्षेत्र में चलाए गए छह माह के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का 6 माह का सत्र पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उत्कृष्ट प्रशिक्षण करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मिल की सेंचुरी महिला स्टाफ क्लब की प्रमुख नम्रता पांडे ने कहा कि सेंचुरी मिल द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए तीन साल पूर्व बिन्दुखत्ता के घोड़ानाला व संजयनगर में दो सिलाई कड़ाई केंद्र खोले थे। जिन केंद्रों से अब तक सैकड़ो महिलाएं सिलाई व कड़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है। महिला क्लब की प्रतिमा जैन ने कहा कि उनका उद्देश्य हैं कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आमदनी बढ़ाई जाए। इस मौके पर तीन प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें पहला स्थान प्रिया, दूसरे स्थान पर दिव्या तथा तीसरे स्थान पर लवली रही, तीनों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। प्रशिक्षण देने वालों में गंगा गोस्वामी, प्राची बिष्ट और राधा बोरा शामिल थी, प्रशिक्षण केंद्र की प्रमुख गीतम शर्मा एवं कोऑर्डिनेटर पीएस धोनी ने सभी प्रतिभागियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

फोटो परिचय- बिंदुखत्ता में सेंचुरी मिल द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देती महिला क्लब की अध्यक्षा नम्रता पांडे व अन्य

To Top